India Post Office Agent Vacancy: भारतीय डाक विभाग में एजेंट पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

India Post Office Agent Vacancy

India Post Office Agent Vacancy: भारतीय डाक विभाग में एजेंट पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

India Post Office Agent Vacancy
India Post Office Agent Vacancy

India Post Office Agent Vacancy:भारतीय डाक विभाग में जीवन बीमा में डायरेक्ट एजेंट पदों पर नई वैकेंसी निकाली गई है। जिसके लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट के माधम से जारी कर दी गई है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए डायरेक्ट एजेंट के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।जिसके लिए चयन आवेदनों से आवेदन आमंत्रित करके साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

India Post Office Agent Vacancy Apply Date

इंडिया पोस्ट ऑफिस एजेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से मांगे गए हैं। जिसके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन फार्म 24 अगस्त 2024 शनिवार तक भर सकते हैं। जिसके लिए साक्षात्कार का आयोजन 10 सितंबर 2024 को करवाया जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा को ध्यान में रखते हुए आवेदन फॉर्म भरकर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं।

India Post Office Agent Vacancy Age Limit

इंडिया पोस्ट ऑफिस में एजेंट पदों पर भर्ती के आवेदन कर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु 50 वर्ष से काम निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना निर्णायक तिथि के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों के आवेदन कर्ता को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है।

CategoryDetails
NotificationDirect agent positions in Rural Postal Life Insurance (Gramin Dak Jeevan Bima) are available in the India Post Office. Notification released on the official website.
Application ModeOffline
Application Last Date24 August 2024 (Saturday)
Interview Date10 September 2024
Age LimitMinimum: 18 years, Maximum: 50 years (Relaxation as per government norms for reserved categories)
Application FeeNo application fee required. The application process is free of charge.
Educational QualificationCandidates must have passed the 10th standard from a recognized board or institution.
Selection ProcessBased on an interview and document verification. No written examination will be conducted.
Steps to Apply1. Visit the official India Post website.
2. Check the notification and details carefully.
3. Obtain the application form from the relevant office.
4. Fill in the form, attach required documents.
5. Send the completed form to the designated address.
6. Keep a printout of the form for personal records.
Important LinksOfficial Notification (Link to be provided)

India Post Office Agent Vacancy Form Apply Fees

ग्रामीण बीमा एजेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क माध्यम से मांगे गए हैं। इस भर्ती का आवेदन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।क्योंकि इस वैकेंसी का आयोजन पूर्ण रूप से निशुल्क तरीके से करवाया जा रहा है।

India Post Office Agent Vacancy Eligibility Criteria

भारतीय डाक विभाग में बीमा एजेंट पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं पास रखी गई है। इन पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए साक्षात्कार दस्तावेज सत्यापन करवाया जाएगा। यानी किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं करवाया जाएगा।

How to Apply India Post Office Agent Vacancy Form

इंडिया पोस्ट ऑफिस एजेंट पदों पर भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा:-

  1.  सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2.  वहां पर नोटिफिकेशन दिया गया है उसमें उपलब्ध जानकारी ध्यान पूर्वक चेक करना है।
  3.  उसके बाद संबंधित कार्यालय से आवेदन फार्म प्राप्त करना है।
  4.  मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेजों की प्रति संलग्न करनी है।
  5.  आवेदन पूर्ण रूप से भर लेने के बाद निर्धारित स्थान पर भेज देना है।
  6.  एवं उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।

India Post Office Agent Recruitment Important Links

Official Notification:-Click Here

Read more-Digital India Data Entry 1 Vacancy: डिजिटल इंडिया डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

Read more-Aawasiya Vidhalaya Peon 27 Vacancy: आवासीय विद्यालय Peon पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

Read more-Textile Supervisor 861 Vacancy: वस्त्र मंत्रालय सुपरवाइजर पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

Read more-Police Chowkidar 194 Vacancy: पुलिस चौकीदार 194 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *