Aawasiya Vidhalaya Peon 27 Vacancy: आवासीय विद्यालय Peon पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी
Aawasiya Vidhalaya Peon 27 Vacancy: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नवीनतम वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी कि अधिसूचना lucknow.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार शिक्षिका चौकीदार चपरासी सहायक रसोईया के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए इच्छुक एवं योग्य महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा भर्ती से संदर्भ में विस्तृत जानकारी पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवाई गई है।
Aawasiya Vidhalaya Peon 27 Vacancy Apply Date
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नई वैकेंसी के लिए आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से प्रारंभ कर दिए गए हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन फार्म 21 अगस्त 2024 शाम 5:00 बजे तक निर्धारित पत्ते पर भेज कर कर सकते हैं। क्योंकि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Aawasiya Vidhalaya Peon 27 Vacancy Age Limit
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विभिन्न पदों पर भर्ती के आवेदन कर्ता के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना निर्णय तिथि 1 अप्रैल 2024 को आधार मानकर की जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान दिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन के साथ किसी बोर्ड कक्षा की अंक तालिका या जन्मतिथि प्रमाण पत्र को सलग्न करें।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चपरासी पदों पर आवेदन कर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई है। जबकि शिक्षिका पदों पर आवेदन कर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक के साथ डिप्लोमा पास रखी गई है। शिक्षिका पदों पर अभ्यार्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। वही रसोईया चपरासी एवं चौकीदार के पदों पर चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन के पीडीएफ फाइल की लिंक पोस्ट में नीचे दी गई है।
Minimum: 25 years; Maximum: 45 years as of April 1, 2024. Age relaxation for reserved categories as per government rules.
Eligibility Criteria for Peon
Minimum educational qualification: 8th pass
Eligibility Criteria for Teacher
Graduate with a diploma
Selection Process for Teachers
Based on merit list
Selection Process for Peon, Cook, Watchman
Through an interview
Application Process
1. Search lucknow.nic.in on Google.
2. Open the official website and select the recruitment option.
3. Check the notification PDF for details.
4. Print the application form on an appropriate size paper.
5. Attach documents, photos, and signature.
6. Send the application with a ₹45 postal stamp to the specified address and keep a copy.